Search

धनबाद : सड़कों पर दौड़ते मालवाहक बने यमराज, 6 दिन में 4 हादसे, 3 की मौत, 6 घायल

Ram Murti Pathak Dhanbad : धनबाद कोयलांचल की सड़कों पर दौड़ते मालवाहक वाहन यमराज बन गए हैं. ट्रक, हाइवा, टैंकर व अन्य बड़े वाहनों की चपेट में आकर अक्सर लोग असमय काल के गाल में समा जा रहे हैं. झरिया, निरसा, बाघमारा, तोपचांची, बरवाअड्डा, गोविंदपुर में भारी मालवाहकों की टक्कर से अब तक कई परिवार तबाह हो चुके हैं. नए साल में एक से 6 जनवरी तक 6 दिन में हुए 4 हादसों में एक बच्चा समेत 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 से अधिक लोग घायल होकर अस्पतालों में इलाजरत हैं. चालकों की लापरवाही से हो रहे इन हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने भी अब तक कोई पहल नहीं की है, जिससे मनबढ़ू चालक नियमों को ताक पर रख सड़कों पर अपने वाहन दौड़ा रहे हैं. कहीं भी स्पीड कंट्रोल की न तो कोई व्यवस्था है, न ही इसे कोई देखने वाला है. सबसे ज्यादा घटनाएं दिल्ली-कोलकाता एनएच और स्टेट हाइवे पर हो रही हैं. कोयलांचल में गाड़ियों की तादाद के साथ ही उनकी रफ्तार भी बढ़ी है. सड़कों पर सरपट दौड़ते बड़े वाहनों की वहज से छोटे वाहनों और पैदल राहगीरों का चलना खतरे से खाली नहीं है. हालात ऐसे हैं कि अगर कोई सही-सलामत घर वापस पहुंच जाता है, तो परिवार वाले ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करते हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-uncontrolled-truck-collided-with-railway-gate-4-people-injured/">धनबाद

: अनियंत्रित ट्रक भागा रेलवे फाटक से टकराया, 4 लोग घायल

जिले में 6 दिन में हुए सड़क हादसे

साल के पहले दिन एक जनवरी को तोपचांची के मदयडीह में एनएच पर अनियंत्रित ट्रक ने रोड किनारे खड़े वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. 2 जनवरी को गोविंदपुर में एनएच पार करते समय स्कूटी सवार स्थानीय निवासी रवींद्र बंसल को ट्रक ने टक्कर मार दी. 58 वर्षीय रवींद्र बंसल की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा बेटा घायल हो गया. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कापासारा जिरामुंडी निवासी राजीव मंडल 4 जनवरी को अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाकर निजी कार से घर लौट रहे थे. रास्ते में गहरा मोड जेसीबी शोरूम के पास एक टैंकर ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार पर सवार राजीव मंडल की पत्नी शर्मिला कुमारी व 4 साल का बेटा आरव मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चौथी घटना 6 जनवरी को भागा रेलवे स्टेशन के समीप भागा-पुटकी सड़क पर रेलवे फाटक पर हुई. एक अनियंत्रित ट्रक रेल फाटक पर बाइक को धक्का मारते हुए ट्रैक पर फंस गया. हादसे में 4 लोग घायल हो गए, जबकि ट्रक की चपेट में आकर कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना के बाद भागा-पुटकी सड़क पर लंबा जाम लग गया.

एनएच किनारे ढाबों के पास खड़ी गाड़ियों से हो रहीं दुर्घटनाएं

नेशनल हाइवे किनारे बने ढाबों व होटलों पर वाहन चालक अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर खाना खाने व आराम फरमाने चले जाते हैं. पीछे से तेज रफ्तार ट्रकों के चालकों को रोड किनारे खड़े वाहन नजर नहीं आते और उसमें आकर टकरा जाते हैं. जिससे बड़ा हादसा हो जाता है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-directorate-team-reached-jharia-in-case-of-gold-biscuits-seized-in-patna-search-of-2-people/">धनबाद

: पटना में जब्त सोने के बिस्किट मामले में निदेशालय की टीम पहुंची झरिया, 2 लोगों की खोज  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp