छात्र, नेता और मिसेज इंडिया फोटोजेनिक ने किया योग
[caption id="attachment_337575" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> योगाभ्यास में लीन छात्र, पार्टी नेता और अन्य[/caption] Dhanbad : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद महानगर मंत्री नीरज निखिल के नेतृत्व में राजेंद्र सरोवर पार्क में योग का आयोजन किया गया. विभिन्न स्कूलों और संगठनों के साथ भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष रमा सिन्हा ने योगाभ्यास किया. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने अपने निवास सिंह मेंशन में योग दिवस मनाया. मिसेज इंडिया फोटोजेनिक निधि जायसवाल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग से निरोग रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि इस तनाव और भागदौड़ वाली ज़िंदगी में योग से स्वस्थ रहा जा सकता है.
बेलगड़िया में 150 से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास
[caption id="attachment_337581" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="169" /> बेलगड़िया में योग दिवस पर जागरुकता फैलाते प्रतिभागी[/caption] Dhanbad: अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बेलगड़िया के झरिया बिहार कॉलोनी में योग दिवस मनाया गया, जिसमें 150 से अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया. महाप्रबंधक, जेआरडीए देवेंद्र महापात्र ने कॉलोनी के सामुदायिक हॉल में पलानी पंचायत की मुखिया शांति देवी और प्रभारी चिकित्सक डॉ मृणाल श्रीवास्तव की उपस्थिति में समारोह का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में अंबेडकर पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद कोचिंग सेंटर के छात्रों, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों और झरिया बिहार कॉलोनी के निवासियों सहित नवगठित युवा क्लब के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. आर्ट ऑफ लिविंग के जिला शिक्षक समन्वयक और श्री श्री विश्वविद्यालय, कटक, ओडिशा, अनुप्रिया गुप्ता व अपर्णा ने विभिन्न प्रकार के योगासन कराए. कार्यक्रम का संचालन कम्युनिटी हॉल झरिया बिहार के सदस्यों और नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्वयंसेवकों ने किया. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-message-given-in-guru-nanak-college-to-make-yoga-a-way-of-life/">धनबाद
: गुरुनानक कॉलेज में दिया गया योग को जीवन पद्धति बनाने का संदेश [wpse_comments_template]

Leave a Comment