Search

धनबाद : मन की स्थिति बदलने की क्षमता रखता है योग- सीईओ

योग दिवस की पूर्व संध्या पर एमपीएल सीईओ ने बताया योग का महत्व

Maithon : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) के सीईओ विजयंत रंजन ने अधिकारियों व कर्मियों को योग का महत्व समझाया. उन्हें नियमित योग करने की सीख दी. कहा कि योग विद्या भारत की सबसे प्राचीन संस्कृति और जीवन पद्धति है. इस विद्या के बल पर भारतवासी प्राचीन काल में सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन बिताते थे. योग न सिर्फ मन की स्थिति को बदलने की क्षमता रखता है, बल्कि आंतरिक स्वतंत्रता भी प्रदान करता है. योग हमें संघर्षों का सामना करने व पूर्वाग्रहों से निकलने में मदद करता है. सीईओ ने कहा कि योग हमें ऐसी तकनीकें देता है, जिससे हम तनाव मुक्त जीवन जीने में सक्षम हो सकते हैं. जब हमारे अंदर ऊर्जा और उत्साह होगा, तभी हम चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे. प्रसन्नता के लिए योग एक उत्तम मार्ग है. योग हमें मन की स्पष्टता प्राप्त करने में मदद करता है, जिससे हम एक-दूसरे की ऊर्जा को ठीक तरह से समझ पाते हैं. योग हमें संघर्षों का समाधान करने व पूवाग्रहों से निकलने में मदद करता है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-make-studies-a-goal-success-will-follow-dig/">बोकारो

: लक्ष्य बना करें पढ़ाई, कामयाबी कदम चूमेगी- डीआईजी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp