Search

धनबाद :  युवा व नन्‍हें कलाकारों ने नृत्य-संगीत, कॉमेडी व मिमिक्री से बांधा समां

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/jharia-mla-purnima-neeraj-singh-said-incomparable-contribution-of-marwari-society-in-social-service/">(Dhanbad)

 के कोयलानगर स्थित सामुदायिक भवन में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) डे के उपलक्ष्य में आईसीएआई के तीन दिवसीय कार्यक्रम आरंभ का 3 जुलाई को समापन हुआ. अंतिम दिन युवा व नन्‍हें कलाकारों ने नृत्य, संगीत, कॉमेडी, मिमिक्री व डीजे नाइट में अपनी प्रतिभा दिखाई. बार्बी डांस एकेडमी के कलाकारों ने खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति दी. सीआईआरसी चेयरमैन सीए अतुल मेहरोत्रा ने कहा कि पढ़ाई के साथ नृत्‍य-संगीत सहित सभी विधाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्‍हें उभारने की जरूरत है. मुख्य अतिथि जीएम फाइनेंस सीसीएसओ एसके दास ने कार्यक्रम की सराहना की.

संगीत में फिल्मी गानों पर खून बजी तालियां

सीए के छात्र-छात्राओं ने नए पुराने फिल्मी गानों पर लोगों को खूब झुमाया. प्रतियोगिता में नन्‍हें कलाकारों ने भी अपनी छाप छोड़ी. ख्वाब हो तुम कोई हकीकत कौन हो तुम बतलाओ गीत पर छात्राओं ने  प्रस्‍तुति दी. नृत्य में प्रथम सचिन भगानिया, द्वितीय सलोनी पांडेय, तृतीय सुरभि सिंह रहीं. वहीं, डांस में प्रथम शिवानी कुमारी, द्वितीय चैताली कर्ण और तृतीय अदिति सिंह चावलाव  अंशिका अग्रवाल रहीं.

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिखे आकर्षक परिधान

विभिन्न परिधान में बच्चों ने स्टेज की सोभा बढ़ाई. मां दुर्गा, बॉक्सिंग चैंपियन, डॉक्टर ड्रेस, फौजी ड्रेस, ट्रैफिक लाइट ड्रेस, हैंडवास ड्रेस व फैंसी ड्रेस में बच्चो ने लोगों का मन मोह लिया. छात्र-छात्राओं ने दर्शकों को हंसा कर लोट-पोट कर दिया. 5 साल तक के बच्चों में प्रथम प्रिशा अग्रवाल, द्वितीय अदि‍त सिंह चावला, तृतीय शानवी शर्मा रहीं. 5 से 10 साल में प्रथम रब्दित सिंह चावला, द्वितीय वृद्धि सिंघानिया, तृतीय पुरस्‍कार अकुनिया पवार को मिला.

कॉमेडी और मिमिक्री कर खूब हंसाया

कॉमेडी में सीए के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रफॉर्मेंस कर लोगों को खूब हंसाया. वहीं, फिल्मी दुनिया के कलाकारों की आवाज निकाल कर सभी को अचंभित कर दिया. इसमें प्रथम स्वीटी शर्मा व  द्वितीय पार्थ गौरसिया रहे.

कार्यक्रम में ये थे शामिल

कार्यक्रम में सीआईआरसी के चेयरमैन अतुल मेहरोत्रा, रीजनल कौंसिल मेंबर मनीषा बियानी, सीएआरसी चेयरमैन धनबाद ब्रांच संदीप पवार, डिप्‍टी चेयरमैन सौरभ अग्रवाल, सचिव राहुल सुरेका सहित सीए के पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-park-market-chamber-of-commerce-opposed-parking-charge/">धनबाद:

पार्क मार्केट चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया पार्किंग चार्ज का विरोध [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp