Search

धनबाद: पुटकी में चाकू मार कर युवा व्यवसायी की हत्या

Dhanbad:  पुटकी में बुधवार 28 जून की देर रात जूता दुकान संचालक संतोष शर्मा की हत्या कर दी गई. 35 वर्षीय व्यवसायी को अपराधियों ने पुटकी कोलियरी गेट के समीप चाकू मारकर मौत की नींद सुला दी. जानकारी होते ही पुटकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज कर तफ्तीश में जुट गई है. पुटकी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने इस घटना क़ी घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही से पुटकी में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है. संतोष की महुदा के लाल बंगला में जूतों की दुकान है. वह कल रात दुकान बंद कर घर जा रहे थे. तभी अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. परिजन शादी समारोह में गांव गए हैं. फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चला है. हालांकि पुटकी पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp