Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर के कुलडंगाल देवली में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है. वृंदावन से पधारे भागवत मर्मज्ञ हिरण्मय गोस्वामी लोगों को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करा रहे हैं. सोमवार को कथा सुनाने के क्रम में उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी राह से भटक रही है. पढ़ाई से ध्यान हटकर उनका ध्यान नशा पान में लग गया है. इससे युवाओं का नैतिक पतन होता जा रहा है. सामाजिक सरोकारों से वे दूर होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के विकास में युवाओं की बड़ी भूमिका है, लेकिन आज के युवा बेपटरी हो रहे हैं. ज्यादातर समय वे मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं. पुस्तक नहीं पढ़ना चाहते. उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से इन युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है. उनका चरित्र निर्माण हो सकता है. इसके लिए युवाओं को भागवत कथा सुनानी होगी. युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए वह पिछले कई वर्षों से अभियान में जुटे हुए हैं. जहां भी भागवत कथा कहते हैं, वहां के युवकों में संस्कार देने का प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी कथा सुनना नहीं चाहती, परंतु आयोजकों से आग्रह कर वह गांव के युवकों को कथा सुनने के लिए प्रेरित करते हैं. अंगुलीमाल, रत्नाकर जैसे लोग सत्संग और कथा में आकर अपने आप में सुधार लाए थे. इसी तरह आज की पीढ़ी को भी अपने आप में सुधार लाना होगा. कथा के आयोजन में विभूतिभूषण पांडेय समेत ग्रामीणों का अहम योगदान है. यह भी पढ़ें : युवाओं">https://lagatar.in/increasing-participation-of-youth-in-social-organizations-is-a-good-sign-anuj-sinha/">युवाओं
की सामाजिक संगठनों में बढ़ती भागीदारी अच्छा संकेतः अनुज सिन्हा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
धनबाद : मार्ग से भटक गई है युवा पीढ़ी- हिरण्मय गोस्वामी

Leave a Comment