Dhanbad : धनबाद थाना क्षेत्र के न्यू विष्णुपुर दुर्गा मंदिर के पास गुरुवार देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान 28 वर्षीय नितम यादव के रूप में हुई है, जो पेशे से सुरक्षा गार्ड था.
पति-पत्नी के बीच रात में हुई थी कहासुनी
जानकारी के अनुसार, बीते दिन नितम और उसकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद हुआ था. विवाद बढ़ने पर पत्नी अपनी मां को बुलाकर एक वर्षीय बेटे के साथ मायके चली गई. परिजनों का कहना है कि रात में दोनों के बीच फोन पर लंबी कहा-सुनी हुई थी. इसके बाद से नितम तनाव में था. शुक्रवार सुबह जब उसके पिता ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो संदेह होने पर अंदर झांककर देखा तो नितम फांसी फंदे से लटका हुआ था.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
परिजनों ने घटना की जानकारी पास के थाना को दी. सूचना मिलते ही धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पत्नी को भी घटना की जानकारी दे दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment