Nirsa/Panchet : पंचेत हैंगर काली मंदिर में बुधवार को एक युवक मिलन मल्लिक ने दो बच्चों की मां के साथ शादी रचाई. शादी पूरे विधि-विधान के साथ हुई. युवक मिलन मल्लिक (22 वर्ष) बलियापुर प्रखंड की सिंदरी बस्ती का रहने वाला है. युवक ने बताया दो वर्ष पहले महिला भादु मल्लिक से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई. भादु मल्लिक दो बच्चों की मां है. बाद में दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया. मिलन मल्लिक राज मिस्त्री का काम करता है. उसने बताया कि वह अपनी कमाई से पत्नी व दोनों बच्चों की परवरिश कर लेगा. उसके घर में माता-पिताजी व एक भाई है. हालांकि शादी के समय परिवार का कोई सदस्य मंदिर नहीं आया था.
वहीं, युवती भादु मल्लिक ने बताया की लगभग 8 वर्ष पहले उसका विवाह चासनाला में हुआ था. उसे एक पुत्र कैलाश (8 वर्ष) व पुत्री रीता (5 वर्ष) है. पति बाहर काम करता था और उसी दौरान उसने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद वह पति का घर छोड़कर मायके चली आई. उसके माता-पिता नहीं हैं. इसलिए वह घर छोड़कर अपने दो बच्चों के साथ कुमारधुबी में एक किराए के मकान में रहती है. वह दूसरों के घर काम कर बच्चों का भरण-पोषण करती है. शादी कराने में एग्यारकुंड मंडल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंजली बाउरी ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने बताया कि युवक और युवती एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. कुछ दिनों से युवक का युवती के घर आना-जाना था. दोनों के प्रेम को देखते हुए पंचेत के हैंगर काली मंदिर में दोनों का विवाह करा दिया गया.
यह भी पढ़ें : वोट बैंक की खातिर मुसलमानों को डराना, हिंदुओं को आपस में लड़ाना कांग्रेस की नीति : पीएम मोदी
[wpse_comments_template]