के झरिया">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE">झरिया
में युवती के साथ एक युवक ने छेड़कानी करने की कोशिश की. जब युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसे बुरी तरह से पीटा. युवती बुरी तरह से घायल है. स्थानीय लोग घायल युवती को अस्पलात ले गये. मामला सुदामडीह">https://www.bhaskar.com/jharkhand/dhanbad/news/aammera-woman-complaint-in-sudamdih-police-station-062504-4744604.html">सुदामडीह
थाना क्षेत्र के सवालडीह बस्ती का है. जानकारी के अनुसार, युवक का नाम राघव राय है. राघव उसी गांव का रहने वाला है. इसे भी पढ़े:हेहल">https://lagatar.in/hehal-land-loot-boundary-continues-even-after-imposition-section-144-the-police-kept-coming-and-going-see-those-captured-in-the-video-and-photo/20166/">हेहल
जमीन लूट : धारा 144 लगने के बाद भी होती रही बाउंडरी, आती-जाती रही पुलिस (देखें वीडियो व तस्वीर में कब्जा करने वालों को)
पीड़ित युवती की हालत गंभीर
युवती को धनबाद के शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविधायल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवती की हालत गंभीर है. पीड़ित युवती ने बताया कि बीती रात पास का रहने वाला राघव नाम का युवक उसके घर आया. और उसके साथ छेड़कानी करने की कोशिश की. जब उसने इसका विरोध किया तो उसे बुरी तरह से पीटा. इसे भी पढ़े:नेताजी">https://lagatar.in/these-bollywood-movies-and-web-series-made-on-netaji-subhash-chandra-bose/20149/">नेताजीसुभाष चंद्र बोस पर बनी बॉलीवुड की ये फिल्में और वेब सीरीज
पुलिस ने आने से किया इनकार
पीड़ित युवती ने बताया कि रात को जब उसने मामले की जानकारी सुदामडीह पुलिस को दी, तो पुलिस ने कहा कि उनकी ड्यूटी रात में नहीं है, इसलिए वो नहीं आ सकते हैं. पीड़ित युवती ने शनिवार को अस्पताल से ही जिला पुलिस के वरीय अधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. इसे भी पढ़े:अरविंद">https://lagatar.in/arvind-panagariya-suggested-for-rapid-improvement-in-economy/20163/">अरविंदपनगढ़िया ने इकोनॉमी में तेजी से सुधार के लिए दिया सुझाव इसे भी देखें:

Leave a Comment