Search

धनबाद : निरसा में एफसीआई गोदाम से चोरी करते युवक गिरफ्तार, 7 बोरी चावल जब्त

Nirsa : निरसा थाने की गश्ती टीम ने मंगलवार की रात एफसीआई गोदाम से चोरी करते एक युवक चंदन भुईयां को गिरफ्तार किया है. टीम ने चोरी का सात बोरी चावल जब्त कर लिया. मामला दर्ज कर बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने प्रेस कान्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि बीती रात निरसा थाने की पुलिस गश्ती पर निकली थी. इसी दौरान गश्ती दल के  इंचार्ज रणजीत उरांव ने देखा कि एक व्यक्ति एफसीआई गोदाम से चावल निकल रहा है. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा. टीम ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. युवक चंदन भुईयां सिंहपुर बस्ती का रहने वाला है. वह अकेले ही घटना को अंजाम दे रहा था. लगातार डॉट इन के मुताबिक युवक ने अपना अपराध स्वीकार लिया है. प्रेसवार्ता में निरसा थानां प्रभारी मंजीत कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/there-will-be-rain-in-jharkhand-on-20th-december-cold-will-haunt-again-from-21st/">झारखंड

में 20 दिसंबर को होगी बारिश, 21 से फिर बढ़ेगी कनकनी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp