Search

धनबाद : स्टील गेट के अनन्या अपार्टमेंट से 80 गोली के साथ युवक गिरफ्तार

Dhanbad : सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट स्थित अनन्या अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 402 में पुलिस ने छापेमारी कर 80 जिंदा कारतूस (गोली) बरामद की है. साथ ही फ्लैट में रहने वाले युवक राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी अजीत कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि राहुल कुमार की पत्नी स्वाति कुमारी ने पति पर मारपीट करने और जेवर चुराने का मामला थाना में दर्ज कराया था. सरायढेला पुलिस छानबीन करने फ्लैट में गई थी, तभी राहुल कुमार अलमारी में एक छोटे बैग को छुपाने का प्रयास कर रहा था. बैग की तलाशी लेने पर उसमें 80 जिंदा गोली बरामद की गई. पुलिस राहुल को पकड़कर थाना ले गई. उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

यह है मामला

पुलिस अनन्या अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 402 में पहुंची, तो स्वाती कुमारी ने रोते कहा कि उसका पति राहुल कुमार अक्सर मारपीट करता है और जेवर चुराने का आरोप लगाता है. स्वाती ने जेवर राहुल के अलमीरा में होने की आशंका जताई. इस पर राहुल खुद अलमीरा खोल कर दिखाने लगा. इस दौरन वह अलमीरा में रखे एक छोटे बैग को छिपाने का प्रयास करने लगा. पुलिस के पूछने पर उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बैग को खोला गया, तो उसमें 80 जिंदा गोली (कारतूस) मिली. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-police-conducted-raids-in-four-states-arrested-six-criminals-involved-in-the-kidnapping-a-youth/">गिरिडीह

पुलिस ने चार राज्यों में छापेमारी कर युवक के अपहरण में शामिल छह अपराधियों को किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp