Search

धनबाद : बरोरा में लोडेड कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

Katras : बरोरा थाना पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया किशुन महतो उर्फ कारु महतो डुमरा का रहनेवाला है. यह जानकारी बाघमारा डीएसपी आनन्द ज्योति मिंज ने शुक्रवार को सिजुआ स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किशुन महतो बाइक पर सवार होकर कट्टा के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फुलारीटांड़ के डेको माइंस के समीप छापेमारी की. पुलिस को देख वह भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास एक लोडेड कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने उसकी बाइक और मोबाइल को जब्त कर लिया है. डीएसपी ने कहा कि छानबीन में पता चला है कि गिरफ्तार युवक पिस्तौल दिखाकर लोगों को डराया-धमकाया करता था. पुलिस उसकर आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. यह भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hemant-soren-released-from-jail-greeted-by-shaking-hands/">BREAKING

: हेमंत सोरेन जेल से हुए रिहा, हाथ हिलाकर कर किया अभिवादन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp