Dhanbad : धनबाद के भूली बाइपास रोड स्थित फैजाने मदीना मस्जिद में रविवार की शाम नमाज के वक्त चाकूबाजी की घटना हुई. एक युवक ने मस्जिद के इमाम जहांगीर अंसारी पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. नमाज पढ़ने आए लोगों ने युवक को पकड़ लिया और भूली ओपी को सूचना दी. पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़कर ओपी ले गई. इस दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोग वहीं पर युवक से पूछताछ करने की जिद पर अड़े थे.
कुछ स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक को ओपी ले गई. वहीं, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर), बैंकमोड़ थाना प्रभारी व भूली ओपी प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. इमाम की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इधर, युवक के परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें : गरीबी के मामले में झारखंड के पांच जिलों की स्थिति खराब