धनबाद : युवकों ने अवैध बालू लदे 6 ट्रैक्टरों को पकड़ा, पुलिस ने छोड़वा दिया

Madhuban (Katras) : मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड खटाल के युवकों ने आधा दर्जन अवैध बालू लोड ट्रैक्टर सहित चालकों को अलग-अलग स्थानों से पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया. घटना बुधवार अहले सुबह की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बालू के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पुलिस दिनभर सुलह कराने में व्यस्त रही. पुलिस के काफी दवाब पर करीब 13 घंटे बाद युवकों ने ट्रैक्टरों व चालकों को मुक्त किया. सभी बिना नंबर के ट्रैक्टर महुदा क्षेत्र के तेलमोच्चो के आसपास के बताए जाते हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment