Search

धनबाद : आदिवासी महिला के साथ दुराचार करते युवक धराया, पुलिस को सौंपा

Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के चेंगादाहा गांव में एक युवक विनोद मंडल एक आदिवासी महिला के साथ दुराचार करते पकड़ा गया. घटना गुरुवार शाम की है. ग्रामीणों ने युवक को बांधकर रखा और मामले की जानकारी गोविंदपुर थाना पुलिस को दी. इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल की और आरोपी को पकड़ ले गए. महिला के बयान पर विनोद मंडल के खिलाफ गोविंदपुर थाने प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी के अनुसार, महिला को 2 बच्चे हैं. पति की मौत के बाद महिला अपने मायके चेंगादाहा में रहने लगी. गुरुवार को बागसुमा गांव निवासी विनोद मंडल उसके घर पहुंचा और उसकी मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया. फिर उसके साथ दुराचार किया. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए और विनोद मंडल को पकड़ लिया. वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. महिला न बताया कि युवक उसे अक्सर परेशान करता था. इधर, पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने बताया कि युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp