Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) झरिया के बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के शिमलाबहाल न्यू पिट कोलियरी से अवैध लोहा चोरी कर ले जा रहे जग्गू नमक युवक को बोर्रागढ़ ओपी पुलिस और सीआईएसएफ जवानों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिस वैन में अवैध लोहा लोड था, वह बिना नंबर का था. बोर्रागढ़ ओपी पुलिस अवैध लोहा लदे बिना नंबर वाले पिकअप वैन और युवक को थाना ले गई. लेकिन बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक को पुलिस ने कुछ ही देर बाद छोड़ दिया.
इस मामले में किये गए सवाल पर बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी सौरभ चौबे ने कहा कि अभी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. गोरतलब है कि बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र की कोलियरियों से अवैध लोहा का कारोबार धडल्ले से जारी है. बिना रोक टोक दिन-रात लोहे की कटाई की जाती है और बड़े-छोटे वाहनों से ढुलाई की जाती है.
यह भी पढ़ें: धनबाद: विधायक ढुल्लू महतो का ही आदेश मानेगी टाइगर फोर्स सिंदरी कमेटी