Katras : कतरास नगर कांग्रेस के प्रधान कार्यालय में शुक्रवार को युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने युवा कांग्रेस का झंडा फहराकर की. कार्यकर्ताओं ने त्याग, न्याय, शांति, धर्म, विज्ञान, समृद्धि और सत्य के रास्ते पर चलने व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया. साथ ही टीबी व एड्स जैसी बीमारियों के प्रति समाज मे जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विशाल महतो, नगर अध्यक्ष विकास सिंह, प्रखंड अध्यक्ष शंकर महतो, बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजय महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. इधर, विश्व आदिवासी दिवस युवा कांग्रेसियों ने कतरास में विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम चला कर लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की.
यह भी पढ़ें : आदिवासी धरती, सूर्य और प्रकृति के उपासक हैंः सुखदेव भगत
Leave a Reply