Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंरा गोरखूंटी 19 नंबर बस्ती के समीप सोमवार 22 अगस्त की सुबह आद्रा खानूडीह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना पोल संख्या 319/J14 और 319/J15 के बीच ब्रिज नं 423 के पास की है. मृतक की पहचान भौंरा गोरखूंट्टी 19 नंबर बस्ती निवासी 55 वर्षीय अर्जुन रजवाड़ के रूप में हुई. घटना के संबंध में पूर्व पार्षद चंदन महतो ने बताया कि मृतक अर्जुन रजवाड़ गोरखूंटी 19 नंबर बस्ती का रहने वाला था. वह हर रोज की भांति अपनी बकरियां चराने के लिए बगल के जंगलों में आता था. आज उसकी बकरियां रेलवे ट्रैक पर चली गई. वह बकरियों को रेलवे ट्रैक से हटा रहा था और आद्रा खानूडीह पैसेंजर की चपेट में आने से हो गई. उसकी 7 बकरियां भी ट्रेन से कट कर मर गई. सूचना पुलिस एवं रेलवे को दी गई है. बाद में सुदामडीह पुलिस एवं भोजुडीह आर पी एफ के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. सुदामडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है. यह भी पढ़ें: धनबाद:डी-नोबिली">https://lagatar.in/dhanbad-de-nobili-mugmas-bus-entered-the-house-narrowly-escaped/">धनबाद:डी-नोबिली
मुगमा की बस घर में जा घुसी, बाल-बाल बचे [wpse_comments_template]
धनबाद: आद्रा डिवीजन के गौरखुंटी में ट्रेन की चपेट में आ कर युवक की मौत

Leave a Comment