Search

धनबाद : आउटसोर्सिंग कंपनी के वॉल्वो की चपेट में आकर युवक की मौत

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301723&action=edit">(Dhanbad)

के लोयाबाद स्थित बांसजोड़ा में 2 मई की युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव साकार मास वेंचर (डिको) आउट सोर्सिंग कंपनी के टेन सिम में मिला. मृतक की पहचान 30 वर्षीय धीरज चौहान के रूप में हुई है. शव के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है, जिसे जब्त कर पुलिस थाना ले गई. वहीं,  शव को पोस्‍टमार्टम के लिए एसएनएमसीसीएच, धनबाद भेज दिया. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है. आउटसोर्सिंग कंपनी में वॉल्वो (डंपर) से दुर्घटना होने से युवक की मौत की बात कही जा रही है.

आजसू नेता ने बीसीसीएल व डीजीएमएस पर लगाया आरोप

घटना के बाद आजसू के धनबाद जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता में कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रही है. बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग प्रबंधक व डीजीएमएस के अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है. उन्‍होंने युवक की मौत के कारणों की जांच की मांग की. कहा कि जानकारी मिली है कि आउटसोर्सिंग कंपनी के वॉल्वो संख्या JH10CD 5969 की चपेट में आने से धीरज की जान गई है. बीसीसीएल के अधिकारी घटना पर लिपापोती करने में लगे हैं. अगर घटना की निष्पक्षता से जांच नहीं की गई तो आजसू आंदोलन करने को बाध्य होगी. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301739&action=edit">

BBMKU में शिक्षकों के दो गुट, एक कुलपति के साथ, दूसरा खिलाफ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp