Jharia : झरिया के अलकडीहा ओपी क्षेत्र स्थित गोल्डन पहाड़ी बेल धौड़ा के पास एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग के ओबी डंपिंग साइट पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ. एक युवक संजय निषाद किसी काम से डंपिंग साइट पर गया था, तभी डंपिंग से एक बड़ा पत्थर लुढ़ककर आया, जिसकी चपेट में आकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान गोल्डन पहाड़ी निवासी भोला निषाद के पुत्र संजय निषाद के रूप में हुई. सूचना मिलते ही आसपास की बस्ती से बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंचे और डंपिंग का काम बंद करा दिया. ग्रामीण मुआवजा व आश्रित को नौकरी देने की मांग पर अड़े थे. स्थानीय नेता सत्येन्द्र गुप्ता व संजीत सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का समर्थन किया. सूचना मिलते ही अलकडीहा, तीसरा व बलियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आउटसोर्सिंग कंपनी बिना फेंसिंग के ओबी डंपिंग करती है, जिससे आए दिन जान-माल की हानि हो रही है. डीजीएमएस के नियमों की अनदेखी कर माइनिंग का काम किया जा रहा है. लोगों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. यह भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/due-to-modi-government-lakhs-of-tribal-families-are-on-the-verge-of-being-evicted-from-their-land/">मोदी
सरकार की वजह से लाखों आदिवासी परिवार अपनी जमीन से बेदखल होने के कगार पर
धनबाद : झरिया में ओबी डंप के पत्थर की चपेट में आकर युवक की मौत

Leave a Comment