Search

धनबाद: धन्वंतरी क्लिनिक में इंजेक्शन लेने के बाद युवक की मौत, हंगामा

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)  जिले के हाउसिंग कॉलोनी स्थित डॉक्टर जीएन सिंह के धन्वंतरी क्लिनिक में रविवार 24 जुलाई को एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि हाउसिंग कॉलोनी स्थित धन्वंतरी क्लिनिक में बिसनपुर निवासी 33 वर्षीय धर्मवीर कुमार बाइक चलाकर इंजेक्शन लेने पहुंचे थे. उसे प्रत्येक 21 दिन के बाद इंजेक्शन का डोज़ लेना होता था.

  इंजेक्शन लेते ही हो गए बेहोश

इसी क्रम में रविवार को इंजेक्शन लेने के बाद धर्मवीर कुमार बेहोश हो गए. क्लीनिक कर्मियों ने आनन फानन में उन्हें भर्ती कर लिया और आक्सीजन लगाया. परंतु थोड़ी देर के बाद उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजन पहुंच गए और क्लिनिक में जमकर हंगामा किया. उन्हें नियंत्रित करने के लिए धनबाद थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

        परिजनों ने की डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग

[caption id="attachment_367591" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/clinic-parijan-300x173.jpeg"

alt="" width="300" height="173" /> मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन[/caption] पिछले कई माह से उन्हें इंजेक्शन का डोज लगाया जाता था. आज भी 21 दिन के बाद वह इंजेक्शन लगाने के लिए क्लिनिक पहुंचे थे. परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे मौत हो गयी. परिजनों ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. मांग की है कि क्लिनिक को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए.

    पहले भी हुई क्लीनिक में मरीज की मौत

इससे पहले भी धन्वंतरी क्लीनिक में कई मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. चिरागोडा निवासी परिजन ने बताया कि उनकी माता तारा देवी का इलाज धन्वंतरी क्लिनिक में हो रहा था. लेकिन गलत दवा दिए जाने से हार्ट ब्लॉक कर गया, जिससे उनकी भी मौत हो गई थी. मौत के बाद क्लिनिक से परिजनों ने संपर्क किया तो उनके स्टाफ ने बताया कि डॉक्टर 6 दिन के लिए बाहर गए हैं. और यह भी कहा गया था कि आप कैसे साबित कर सकते हैं कि डॉक्टर की दवा से ही तारा देवी की मौत हुई है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-up-police-reached-barora-to-know-the-address-of-the-accused-arrested-in-arms-smuggling/">धनबाद

: हथियार तस्करी में गिरफ्तार आरोपी का एड्रेस जानने बरोरा पहुंची यूपी पुलिस [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp