Dhanbad : धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बसेरिया स्थित तालाब में डूबने से बुधवार को एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान ईबी सेक्शन ऊपर धौड़ा निवासी शंभू निषाद के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, तालाब के पास मौजूद लोगों ने युवक को पानी में डूबते हुए देखा और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे तालाब से बाहर निकाला.
सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पूरे इलाके में शोक का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment