अपने चार दोस्तों के साथ झील घूमने गया था आबिद खान
Topchanchi : तोपचांची झील घूमने आए धनबाद के एक युवक की बुधवार को झील में नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान भूली मोड़ डायमंड क्रॉसिंग निवासी 25 वर्षीय आबिद खान के रूप में हुई. उसके दोस्तों ने बताया कि टोटो पर चार साथी तनवीर खान, जफर हुसैन, दानिश कुरैशी व आबिद खान झील घूमने आए थे. सभी दोस्त झील में नहाने के लिए उतर गए. आबिद गहरे पानी में चला गया और डूब गया. यह देख बाकी दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन कोई बचाने नहीं आया. बाद में इसकी सूचना तोपचांची थाना को दी गई. पुलिस ने झील पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से डूबे युवक को ढूंढने के प्रयास में जुट गई है. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि तोपचांची झील की सुरक्षा भगवान भरोसे है. यहां सुरक्षा के नाम पर कोई गार्ड भी तैनात नहीं है.
यह भी पढ़ें : गोड्डा में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत तय : फुरकान II समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]