Govindpur (Dhanbad) : महाकुंभ में स्नान कर लौट रहा दुर्गापुरा का युवक कार्तिक बाउरी का कहीं पता नहीं चल रहा है. वह मंगलवार को खालसा होटल रतनपुर के समीप से कहीं भटक गया. वह दुर्गापुर ए जोन का रहने वाला है. वह मिनी बस से इलाहाबाद गया था और लौटने के दौरान रतनपुर में कहीं भटक गया. उसके साथ गए उत्पल नाथ व अन्य सहयोगयों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. अंत में निराश होकर साथ गए सभी लोग दुर्गापुर लौट गए.