Search

धनबाद : भगतडीह कोलियरी के चानक में कूदा युवक, अफरातफरी

Jharia : झरिया की बंद पड़ी ईस्ट भगतडीह कोलियरी के 9 नंबर चानक में एक युवक कृष्णानंद साहनी (20 वर्ष) कूद गया. घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है. युवक चौथाई कुल्ही हरि मंदिर बाउरी मोहल्ला के समीप का रहने वाला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर झरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. रात होने की वजह से बचाव कार्य शुरू नहीं हो पाया. चानक पिछले डेढ़ दशक से बंद है. चानक के मुहाने को कोलियरी प्रबंधन ने स्लैब से ढक दिया था.  युवक स्लैब हटाकर चानक में कूद गया. कुछ लोग युवक के नशे में होने की बात कह रहे हैं. पुलिस अपने स्तर से पड़ताल कर रही है. बीसीसीएल के अधिकारियों को भी सूचना दी गई. शुक्रवार की सुबह परियोजना पदाधिकारी डी सिंह के साथ पांच सदस्यीय रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक को निकालने के प्रयास में जुट गई. समाचार लिखे जाने तक युवक को नहीं निकाला जा सका था. झरिया थाना के इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर गई थी. युवक कैसे और क्यों कूदा इसकी सही जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. उसके पिता परमेश्वर सहानी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. वह परमेश्वर का इकलौता पुत्र है. उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है. वह पेशे से चालक है. उसकी शादी कुछ वर्ष पहले भगतडीह में हुई थी. एक साल से पत्नी साथ में नहीं रह रही थी. उसे 2 साल का एक बेटा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-shot-dead-in-telipada/">धनबाद

: तेलीपाड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp