Search

धनबादः निरसा में कोयला लोड ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक घायल

Dhanbad : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के एक्सचेंज ऑफिस के समीप NH-19 पर शनिवार को कोयला लोड ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने युवक युवक को आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

 घटना दोपहर करीब 2 बजे की है. हार्ड कोक कोयला लोड एक ट्रक तेज रफ्तार में गुजर रहा था. अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गया. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि उक्त जगह पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. अगर पुलिस प्रशासन यहां बेरियर लगा देता तो गाड़ी की स्पीड कम होती और दुर्घटनाओं में कमी आती.ग्रामीणों ने पुलिस से उक्त स्थल पर जल्द से जल्द बेरियर लगाने की मांग की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp