Maithon : चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति व बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ युवा राजद 25 जनवरी से चिरकुंडा बिजली कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देगा. यह घोषणा धनबाद जिला युवा राजद के अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा ने 21 जनवरी को अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि पिछले 3 जनवरी को 7 सूत्री मांगों को लेकर बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना देकर अल्टीमेटम दिया गया था. इसके बावजूद विभाग पर कोई असर नहीं हुआ. अब यह धरना तब तक चलेगा, जब तक विभाग मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाता है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : चित्रांकन प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स की इंशा प्रथम
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...