Search

धनबाद : 20 हजार रुपए रंगदारी नहीं देने पर युवकों ने दुकानदार को पीटा

Baghmara : धनबाद जिले के महुदा मोड़ स्थित राशन दुकानदार अमीर कुमार सिंह से सोमवार 21 मार्च को तीन युवकों ने 20 हजार रुपए रंगदारी मांगी. पैसे देने से इनकार करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट की. दुकानदार ने इस संबंध में महुदा थाना में लिखित आवेदन देकर कांड्रा के अनवर शेख तथा महुदा मोड़ निवासी पप्पू वर्णवाल व शेखर वर्णवाल पर रंगदारी मांगने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित अमीर कुमार सिंह ने कहा कि महुदा मोड़ पर उसकी राशन की और बगल में पप्पू वर्णवाल की मनीहारी की दुकान है. होली पर दोनों ने बिक्री के लिए रंग-गुलाल का स्‍टॉक मंगाया था. अमीर कुमार की दुकान का सारा रंग व गुलाल बिक गया, जबकि पप्पू की दुकान में कम बिक्री हुई. अमीर कुमार के अनुसार, इससे नाराज पप्‍पू अपने दो साथियों के साथ सोमवार को उसकी दुकान पर पुहुंचा और बीस हजार रुपए रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर तीनों उसके साथ मारपीट करने लगे. इसमें अमीर कुमार सिंह का सिर फट गया. हाथ में भी गंभीर चोट लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा. महुदा थानाप्रभारी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना की जांच की जा रही है. आरोप सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=271295&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : पांचवीं पुण्यतिथि पर याद किये गए पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp