Dhanbad : कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) ने रविवार 9 जनवरीको जोड़ा फाटक क्षेत्र में दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं, राहगीरों के अलावा कूड़ा कचरा ढोने वाले नगर निगम के वाहन चालकों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर बांट कर उन्हें कोरोना महामारी से सचेत रहने को जागरूक किया. मोर्चा के केंद्रीय संयोजक दिलीप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दो दर्जन से ज्यादा सब्जी विक्रेताओं समेत दुकानदारों, राहगीरों में मास्क और सैनिटाइजर बांटे.
श्री सिंह ने बताया कि रोजाना दूर दराज इलाकों से बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता यहां सब्जियां बेचने आते हैं. खरीद-बिक्री के दौरान कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे में ग्राहक और दुकानदार के बीच सोशल डिस्टेंस आवश्यक है. उन्हें जागरूक करने के लिए मोर्चा ने आज से अभियान की शुरुआत कर दी है. अन्य क्षेत्रों में भीलमास्क और सैनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस वैश्विक महामारी की लड़ाई में हर व्यक्ति का शत-प्रतिशत योगदान अपेक्षित है. मौके पर जितेश मिश्रा, राम नारायण यादव, अंकित सिंह सोलंकी ,अजय शर्मा,सोनू गिरी, अमित सिंह मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में 850 रुपये शुल्क अब नहीं लगेगा