Nirsa : एग्यारकुंड प्रखंड के वृंदावनपुर गांव के शिव मंदिर में जिला परिषद सदस्य बालचंद्र बाउरी ने गुरुवार को चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास किया. चहारदीवारी का निर्माण जिला परिषद के फंड से किया जाएगा. शिलान्यास के मौके पर उप मुखिया बलराम रविदास, वार्ड सदस्य दिनेश हाड़ी, रोशन मिश्रा, बादल गोस्वामी, रघु पांडे, अंजु चटर्जी, राजेन्द्र यादव, राजू चटर्जी, डमन गोसाईं, हीरा मोदी, करण बाउरी, विनय बाउरी, सनोज रविदास, कृष्णा राय, दिनेश विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : चुनावी चकल्लस: ए भाई जरा देख के चलो, आगे-पीछे ही नहीं ऊपर-नीचे भी, मैं भी कुश, वाह-वाह भाई वाह-वाह…
Leave a Reply