Dhanbad : धनबाद जिला परिषद की उपाध्यक्ष सरिता देवी पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला अभियंता कार्यालय पहुंचीं और ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यालय में तालाबंद कर जिला परिषद में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मीडिया से बातचीत में सरिता देवी ने कहा कि जिला परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने दावा किया कि जिला परिषद के कुछ पदाधिकारी और संवेदक आपसी मिलीभगत से योजनाओं में भ्रष्टाचार कर रहे हैं.
सरिता देवी ने यह भी बताया कि उन्होंने कई विकास योजनाओं से संबंधित जानकारी और संचिकाएं उपलब्ध कराने की मांग की थी लेकिन संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओं द्वारा अब तक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए. उनका आरोप है कि महत्वपूर्ण फाइलें और अभिलेख छिपाकर भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया जा रहा है.हालांकि मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर जिप उपाध्यक्ष यह स्पष्ट नहीं कर सकीं कि भ्रष्टाचार में कौन-कौन से ठेकेदार और पदाधिकारी शामिल हैं. इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment