Search

धनबाद : बैंक मोड़ के फ्लाईओवर की होगी मरम्मत, जिला प्रशासन ने तीन दिनों के लिए डायवर्ट किया रुट

Dhanbad :  जिले के बैंक मोड़ स्थित फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन की ओर से पहल की गयी है. इसके कारण आज यानी 30 सितंबर रात 12 बजे से 4 अक्टूबर 2021 के सुबह 7 बजे तक फ्लाईओवर पर वाहनों का परिचालन और आवागमन बंद रहेगा. बैंक मोड़ फ्लाईओवर के मरम्मत का काम तीन दिनों तक दिन रात चलेगा. यानी 1 से 3 अक्टूबर 2021 तक फ्लाईओवर होते हुए रेलवे स्टेशन और कोर्ट कचहरी आने वाले रास्ते बंद रहेंगे. तीन दिनों तक फ्लाईओवर बंद रहने के कारण धनबाद की यातायात व्यवस्था ठप न हो. इसको लेकर जिला प्रशासन ने वाहनों के परिचालन और आवागमन के लिए वैकल्पिक रूट को चिह्नित किया है.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-30-at-8.03.07-AM.jpg"

alt="" width="1280" height="895" />

सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए प्रशासन ने की है विधि व्यवस्था

रूट चार्ट के अनुसार, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 7 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ सशस्त्र बल भी मौजूद रहेंगे.  मजिस्ट्रेट और सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी किया है. रे टॉकीज, सुभाष चौक और श्रमिक चौक में भी 24 घंटे दंडाधिकारी और सशस्त्र बल मौजूद रहेंगे. रणधीर वर्मा चौक, हावड़ा मोटर्स, धनसार चौक तथा बिरसा चौक पर सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक दंडाधिकारी और सशस्त्र बल मौजूद रहेंगे.

फ्लाइओवर मरम्मत के दौरान इस प्रकार रहेगा वैकल्पिक रूट

  • डायवर्टेड रूट के तहत  सिंदरी तथा झरिया की तरफ से धनबाद रेलवे स्टेशन, सदर कोर्ट, गोल बिल्डिंग, बरवाअड्डा, मेमको मोड़, सरायढेला आने वाले वाहनों के लिए धनसर चौक से हावड़ा मोटर, बरमसिया या पम्पु तलाब रेलवे कॉलोनी से डीआरएम चौक होते हुए पहुंचा जा सकेगा.
  • रेलवे स्टेशन, सदर कोर्ट, पूजा टॉकीज से सिंदरी, झरिया, केंदुआडीह एवं पुटकी की तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग डीआरएम चौक से रणधीर वर्मा चौक, चिरागोड़ा, बरमसिया, हावड़ा मोटर एवं धनसार चौक/ जेपी चौक (बैंक मोड़) होते हुए गंतव्य स्थान के लिए जायेंगे.
  • पुटकी, कतरास, केंदुआडीह की तरफ से धनबाद रेलवे स्टेशन (उत्तर), सदर कोर्ट आने वाले वाहनों का मार्ग मटकुरिया चेकपोस्ट से नई दिल्ली मोड़, हावड़ा मोटर, बरमसिया या पम्पु तालाब, रेलवे कॉलोनी, डीआरएम चौक होते हुए गंतव्य स्थान की ओर रहेगा.
  • वहीं बैंक मोड़ (जेपी चौक) से बिरसा चौक, डीएवी स्कूल और धनबाद रेलवे स्टेशन (दक्षिण) तक रहेगा.
  • झरिया से रेलवे स्टेशन (दक्षिण) का मार्ग घनसार चौक से बैंक मोड़ या हावड़ा मोटर, टेंपल रोड, धनबाद रेलवे स्टेशन (दक्षिण) रहेगा.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp