गांव में सड़क भी नहीं बनी है
बता दें कि निरसा विधानसभा क्षेत्र का आंखद्वारा पंचायत का बड़मोड़ी टोला आदिवासीबहुल क्षेत्र है. गांव के आदिवासी लोग आज भी सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. खानापूर्ति करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने शौचालय जरूर बनाया दिया है. वह भी पूरी तरह जर्जर हो चुका है. आजादी के बाद से इस गांव में सड़क तक नहीं बनी है. यही नहीं उज्ज्वला योजना, प्रधनमंत्री आवास योजना और पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ भी इन्हें नहीं मिल रहा है. लगातार न्यूज की टीम ने यहां का दौरा कर जायजा लिया. ग्रामीणों ने कहा कि कि चुनाव के वक्त सभी जनप्रतिनिधि गांव आते हैं और वोट मांगते हैं. गांव के विकास के लिए वादे कर चले जाते हैं. विकास के लिए हमलोग उन्हें वोट देते हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद फिर कोई जनप्रतिनिधि यहां झांकने भी नहीं आता है. इसे भी पढ़ें- अमेरिका">https://lagatar.in/us-in-action-mode-bombs-hurled-at-isis-stronghold-in-afghanistan-kabul-blast-conspirators-killed/143491/">अमेरिकाएक्शन मोड में, अफगानिस्तान में ISIS के गढ़ में बरसाये बम, काबुल ब्लास्ट का साजिशकर्ता मारा गया!
मरीजों को परेशानी होती है
जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. हमें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मरीजों को कंधे पर उठाकर डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क पर पहुंचाया जाता है. इसके बाद गाड़ी से उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है. यही नहीं यदि कभी कोई विवाह कार्यक्रम होता है तो उस समय भी गांव के लोगों को पैदल चलकर मुख्य सड़क तक आना पड़ता है. गांव की महिलाएं आज भी लकड़ी पर ही खाना बना रही हैं. कहा कि बरसात के दिनों में तो गांव के लोगों को और भी ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ता है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-tata-motors-workers-union-wrote-a-letter-for-the-bonus-negotiation-of-the-employees/143708/">टाटामोटर्स : कर्मचारियों की बोनस वार्ता के लिए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने प्रबंधन को लिखा पत्र [wpse_comments_template]
Leave a Comment