धनबाद : कोरोना जागरुकता अभियान के दसवें एवं आखिरी दिन आज 4 फरवरी शुक्रवार को क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो, धनबाद का जागरुकता रथ तोपचाची प्रखंड पहुंचा. आज रथ ने प्रखंड के प्रमुख स्थानों एवं बाजारों में घूम घूम कर लोगों के बीच कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव, कोरोना टीका लगवाने एवं पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की बड़ी अवधि का लाभ लेने के बारे में जानकारी दी. रथ ने आज बाजार चौक, खेसमी पंचायत, गोमो रेलवे स्टेशन, भूमिया चित्रों ग्राम, आदि क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो धनबाद द्वारा इस रथ से कोविड-19 से बचाव के लिए 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण एवं 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों हेतु बूस्टर डोज संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. इस रथ को गणतंत्र दिवस पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था इन 10 दिनों में धनबाद, बोकारो तथा गिरिडीह जिलों के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों, गांवों, साप्ताहिक बाजारों, स्कूल एवं कॉलेजों में जाकर लोगों को टीका लगवाने, ओमिक्रोन से बचाव, बुजुर्गों एवं युवा किशोरों हेतु एहतियाती डोज आदि के बारे में जागरूक किया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-all-6-accused-including-congress-leaders-ranvijay-santosh-singh-acquitted-in-pramod-singh-murder-case/">धनबाद
: प्रमोद सिंह हत्याकांड में कांग्रेस नेता रणविजय, संतोष सिंह सहित सभी 6 आरोपी बरी [wpse_comments_template]
धनबाद का कोरोना जागरुकता रथ पहुंचा मुकाम पर

Leave a Comment