सर्वाइव करना मुश्किल : मनोज कुमार सिंह
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/manoj-300x257.jpg"
alt="" width="300" height="257" />
धनबाद कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उनका तीन कोचिंग सेंटर चलता था . दो सेंटर बंद करना पड़ा है. कर्ज में डूबे हैं. अगर फिर लॉकडाउन हुआ, तो सर्वाइव करना मुश्किल हो जाएगा. कोचिंग संचालक दयनीय स्थिति में : विकास तिवारी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/tiwary-300x300.jpg"
alt="" width="300" height="300" />
धनबाद कोचिंग एसोसिएशन के सचिव विकास तिवारी ने कहा कि सरकार कोचिंग संचालकों तथा शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है. 60 प्रतिशत कोचिंग संचालक दयनीय स्थिति में हैं . 10 प्रतिशत ने दूसरा व्यवसाय कर लिया है. 30 प्रतिशत बचे हैं .अगर फिर लॉकडाउन लगता है, तो बाकी बचे सड़क पर आ जायेंगे. भरण - पोषण की चिंता : जितेश कुमार श्रीवास्तव
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/srivastav-247x300.jpg"
alt="" width="247" height="300" />
धनबाद कोचिंग एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर जितेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार ने कोचिंग संचालकों को पंगु बना दिया है . कोचिंग बंद होने से शिक्षक परेशान हैं. कोचिंग संचालक और शिक्षकों को घर - परिवार के भरण - पोषण की चिंता सता रही है. शिक्षा का मंदिर बंद और शराब की दुकान खुली : हरेराम विश्वकर्मा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/hr-300x276.jpg"
alt="" width="300" height="276" />
एचआर कोचिंग के संचालक हरेराम विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा का मंदिर बंद है और शराब की दुकान खुली है. शिक्षा हटाओ, शराब पिलाओ की नीति पर सरकार चल रही है. सरकार को सोचना चाहिए कि वे कहां से किराया देंगे ? शिक्षकों का - भरण पोषण कैसे होगा? तो हजारों शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे : रवि रंजन कुमार
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/devid-300x248.jpg"
alt="" width="300" height="248" />
डेविड कैरियर प्वाइंट के डायरेक्टर रवि रंजन कुमार ( डेविड सर) ने कहा कि सरकार को कोचिंग सेंटर बंद नहीं करके सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोचिंग सेंटर को चलने देना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ, तो हजारों शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे . यह भी पढें : जिस">https://lagatar.in/dhanbad-the-daughter-whose-son-in-law-was-accused-of-murder-was-found-at-sisters-house-in-ahmedabad/">जिसबेटी की हत्या का आरोप दामाद पर लगाया, वह मिली अहमदाबाद में बहन के घर [wpse_comments_template]

Leave a Comment