Dhanbad : धनबाद जिले के 38वें डीडीसी के रूप में सादात अनवर ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान डीडीसी शशिप्रकाश सिंह ने उन्हें चार्ज सौंपा. इस मौके पर अनवर ने कहा कि अबुआ आवास योजना को शत प्रतिशत धरातल पर उतारना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. सभी जरूरतमंदों को आवास का लाभ मिलेगा. राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का हर संभव प्रयास होगा. विभाग से संबंधित योजनाओं को बीडीओ व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की टीम के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, निदेशक डीआरडीए हेमा प्रसाद, डीडीसी कार्यालय के अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, प्रोजेक्ट ऑफिसर मनरेगा मनोज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बेरमो : झुमरा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तीसरे दिन जारी, गोला-बारूद बरामद
[wpse_comments_template]