Dhanbad : नए जिला शिक्षा अधीक्षक [DSE] भूतनाथ रजवार ने पांच अगस्त को पदभार ग्रहण कर लिया है. पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी इंद्रभूषण सिंह से भूत नाथ रजवार ने पदभार ग्रहण किया. जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने बुके देकर नए जिला शिक्षा अधीक्षक का स्वागत किया. भूतनाथ रजवार ने कहा कि उनका लक्ष्य टेक्नोलॉजी के साथ शिक्षा का विकास करना होगा क्योंकि वर्तमान परिदृश्य के अनुसार जब तक शिक्षा को टेक्नोलॉजी से न जोड़ा जाए, तब तक विकास संभव नहीं है. यह भी पढ़ें : जोड़ापोखर">https://lagatar.in/dhanbad-the-criminals-ran-away-from-the-womans-neck-just-400-meters-away-from-jorapokhar-police-station/">जोड़ापोखर
थाना से महज 400 मीटर दूर महिला के गले से चेन झपट भागे अपराधी [wpse_comments_template]
धनबाद के नए जिला शिक्षा अधीक्षक भूत नाथ रजवार ने ग्रहण किया पदभार

Leave a Comment