- जन सहयोग से अपराध पर लगाएंगे अंकुश : एसएसपी
- युवाओं को अपराध जगत में आने से रोकने की रणनीति पर करेंगे काम
Ram Murthy Pathak
Dhanbad : नव वर्ष के पहले ही दिन धनबाद के नए एसएसपी के रूप में एचपी जनार्दन ने पदभार ग्रहण कर लिया. उन्हें पुराने एसएसपी संजीव कुमार ने पदभार दिलाया. इस दौरान नए एसएसपी एचपी जनार्दन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरी टीम के साथ धनबाद में संगठित अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. कहा कि पुलिस के लिए सबसे पहली प्राथमिकता होती है कि लॉ एंड ऑर्डर को ठीक रखना हमारी भी यही कोशिश होगी कि यहां लॉ एंड ऑर्डर को ठीक रखा जाए. इसके अलावे उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव को पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने की प्राथमिकता रहेगी.
जन सहयोग समिति बना सामुदायिक पुलिसिंग की करेंगे पहल
नए एसएसपी ने कहा कि 7 वर्ष पहले भी वो धनबाद में ग्रामीण एसपी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं. पर इन सात वर्षों में बहुत कुछ बदला है. जब वे यहां ग्रामीण एसपी थे, तब जन सहयोग समिति का गठन किया था. उनकी प्राथमिकता होगी कि फिर से पूरे जिला में इस प्रकार की समितियां बनाकर उन्हें सक्रिय किया जाए. हमारी कोशिश होगी कि महीने में कम से कम दो बार इस समिति की बैठक हर थाना में हो, जिससे हम आम जनता से ज्यादा से ज्यादा जुड़ पाएं. इन बैठकों में आम लोगों से भी अपराध मुक्त समाज बनाने के लिये सुझाव लिए जाएंगे, उन सुझाव पर गौर कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
हम अपना शत प्रतिशत देने की करेंगे कोशिश
पिछले दिनों जिले में बढ़े रंगदारी के मामले पर कहा कि इतना जरूर है कि हम अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे. कहा कि जल्द ही जिले के सभी स्टेक होल्डरों के साथ बैठक करेंगे. इसके निराकरण के लिए जिला चैंबर और आम जनता के साथ अन्य व्यापारी वर्ग के साथ बैठकर विचार करेंगे कि इस पर अंकुश कैसे लगाया जा सकता है. वर्तमान के दिनों जिस प्रकार की समस्या धनबाद फेस कर रहा है, उससे निपटने के लिए अपनी टीम भी तैयार करेंगे.
अपराध की दुनिया में युवाओं का प्रवेश रोकने के लिए चलाएंगे जागरुकता अभियान
नए एसएसपी ने कहा कि अपराध की दुनिया में युवाओं के बढ़ते कदम को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि तेजी से पैसे कमाने के लालच के कारण युवा पीढ़ी अपराध की दुनिया में अपना कदम बढ़ा रहे हैं। कहा कि वर्तमान समय में सभी को महंगे शौक है. जब इन्हें पूरा करने के लिए पैसा नहीं मिल पाता है तो ये अपराध की ओर कदम बढ़ा देते हैं. इसके लिए गांव-गांव तथा स्कूलों में जाकर छात्रों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे. इस बार हमारी पूरी कोशिश होगी जनता के साथ मिलकर काम करने की.
इसे भी पढ़ें : Exclusive: निशिकांत जी करते रहें भविष्यवाणी, दो दिन में होगा सब खुलासा: सरफराज
[wpse_comments_tempate]