Search

धनबाद : राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी का जाति प्रमाण पत्र रद्द

Ranchi/Dhanbad  :   राजगंज थाना की प्रभारी और 2018 बैच की सब-इंस्पेक्टर अलीशा कुमारी का पिछड़ा वर्ग (OBC) जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया है. यह कार्रवाई अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव कृपा नंद झा के आदेश पर की गई है. आदेश की कॉपी धनबाद के जिला कल्याण पदाधिकारी को भी भेजी गई है.

 

प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए दी गई थी कोर्ट में चुनौती 

दरअसल, अलीशा के जाति प्रमाण पत्र को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी. याचिकाकर्ता प्रदीप कुमार रे ने इस प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए इसे चुनौती दी थी. कोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच कराई गई. जांच में पाया गया कि अलीशा ने जो दस्तावेज जमा किए थे, उनमें कई गड़बड़ियां थीं. 

 

 

रजिस्ट्री-लगान रशीद और वंशावली में विरोधाभाष 

विजलेंस सेल की रिपोर्ट के अनुसार, अलीशा के पिता भुवनेश्वर प्रसाद अग्रवाल व्यवसायी हैं. उन्होंने झारखंड के जामताड़ा जिले के डुमरी में एक जमीन खरीदी थी और वहां करीब 10 साल पहले एक घर भी बनाया था. हालांकि, मूल रूप से वह बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं. जांच में पता चला कि अलीशा ने जाति प्रमाण पत्र के लिए जो जमीन की रजिस्ट्री और लगान रशीद जमा की थी,  उसमें उन्होंने अपने पिता भुवनेश्वर प्रसाद अग्रवाल के पिता का नाम स्व रघुवीर प्रसाद अग्रवाल बताया था. जबकि वंशावली में नंदकिशोर भगत और भुवनेश्वर प्रसाद अग्रवाल को पिता-पुत्र बताया गया है. दोनों में दी गई जानकारियां आपस में मेल नहीं खा रही थी. इन गड़बड़ियों के आधार पर अलीशा कुमारी का पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र अमान्य घोषित कर दिया गया. 

 

फर्जी प्रमाण पत्र से ली गई होगी नौकरी, तो इस पर भी पड़ेगा असर 

अलीशा कुमारी धनबाद से पहले गढ़वा और हजारीबाग में भी अहम पदों पर तैनात रह चुकी हैं. अब प्रमाण पत्र रद्द होने के बाद उनके खिलाफ आगे क्या कार्रवाई होगी, इस पर भी नजर बनी हुई है. यह मामला अब और गंभीर हो गया है, क्योंकि अगर फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये नौकरी ली गई होगी, तो उनकी सेवा पर भी असर पड़ सकता है.

 

मानसून में त्वचा रोगों का बढ़ता खतरा: कारण, लक्षण, उपचार और संपूर्ण बचाव/ live lagatar

 

Follow us on WhatsApp