Search

चुनाव से पहले नीतीश सरकार की बड़ी सौगात, 1.67 करोड़ परिवारों को मिलेगी 125 यूनिट मुफ्त बिजली

Bihar :  विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बिहार वासियों को बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी, लेकिन इसका लाभ जुलाई माह के बिजली बिल से ही मिलने लगेगा. इस फैसले से करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ होगा.

 

 

सीएम नीतीश ने खुद पोस्ट शेयर कर की योजना की घोषणा

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस योजना की घोषणा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि सरकार शुरू से ही लोगों को सस्ती बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध रही है और अब तय किया गया है कि 125 यूनिट तक बिजली का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा.

 

सौर ऊर्जा को भी मिलेगा बढ़ावा

सरकार ने यह भी योजना बनाई है कि अगले तीन वर्षों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घरों की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. अन्य उपभोक्ताओं को भी सरकार की ओर से सहायता दी जाएगी.

 

10 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य

राज्य सरकार का मानना है कि इस योजना से जहां उपभोक्ताओं का बिजली खर्च घटेगा, वहीं अगले तीन सालों में राज्य में करीब 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन भी संभव हो सकेगा. इससे बिहार में बिजली की समस्या काफी हद तक हल हो सकती है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp