Dhanbad : समाजसेवी अंकित राजगढ़िया को भागलपुर में `अहसास अपनों` की संस्था ने अंग वस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया है. श्री राजगढ़िया को रक्तदान समेत अन्य सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए सम्मानित किया गया. सम्मानित किए जाने पर अंकित राजगढ़िया ने कहा कि दूसरे राज्य में सम्मान मिले, तो ज्यादा खुशी होती है. उन्होंने 101 बार रक्तदान का लक्ष्य रखा है. ज्ञात हो कि अंकित राजगढ़िया ने 54 बार रक्तदान किया है. कोरोना काल में कोविड़ मरीजों का अंतिम संस्कार किया. थैलेसिमिया मरीजों के लिए लड़ते हैं. उन्होंने मरणोपरांत नेत्रदान-देहदान की घोषणा की है. कोविड वैक्सीन के ट्रायल में भी शामिल रहे. यह भी पढ़ें : ABMYM">https://lagatar.in/dhanbad-abmym-jharia-honored-former-branch-presidents/">ABMYM
झरिया ने पूर्व शाखा अध्यक्षों को किया सम्मानित [wpse_comments_template]
धनबाद के समाजसेवी अंकित राजगढ़िया का भागलपुर में सम्मान

Leave a Comment