DHANBAD : धनबाद कोयलांचल में क्रिसमस के उत्साह के बीच वरीय पुलिस वहां के गरीब बच्चों के साथ त्योहार की खुशियां बांटी. उन्होंने बच्चों के बीच चॉकलेट और गिफ्ट बांटे, जिसमें कई पुलिस कर्मी भी शामिल थे. सांता क्लॉज ने भी बच्चों को चॉकलेट दिये. एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने गरीब बच्चों के साथ क्रिसमस मनाने का फैसला लिया था. उसी फैसले के तहत यहां पहुंचे. कहा बच्चों के बीच आकर काफी अच्छा लगा. कोयलांचल में सभी अपने अपने तरीके से क्रिसमस माना रहे हैं. इस खुशी के मौके पर सांता क्लॉज के गिफ्ट बांटने की खूब चर्चा रही. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/christmas-celebration-amidst-corona-guide-line-in-dhanbad/">धनबाद
में कोरोना गाइड लाइन के बीच क्रिसमस की धूम [wpse_comments_template]
धनबाद के एसएसपी क्रिसमस पर पहुंचे कोलियरी

Leave a Comment