Lagatar desk : धनुष और कृति सैनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तेरे इश्क में’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. साल की रोमांटिक फिल्मों -सैयारा’ और एक दीवाने की दीवानियत-के बाद यह तीसरी बड़ी रोमांटिक रिलीज है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था.
रोमांटिक फिल्मों का यह साल खासा सफल रहा है, इसलिए धनुष की नई फिल्म को लेकर शुरुआत से ही जबरदस्त बज बना हुआ था.यह धनुष और निर्देशक आनंद एल राय की तीसरी कोलैबोरेशन है, इसलिए उनके फैंस की उम्मीदें भी काफी जादा थीं.
ओपनिंग डे पर ‘तेरे इश्क में’ का कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘तेरे इश्क में’ ने पहले दिन ही 16.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.इस शानदार शुरुआत के साथ यह फिल्म 2025 की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक ओपनिंग बन गई है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर अभी भी अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ है, जिसकी ओपनिंग 21.5 करोड़ रही थी.
कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा
रिलीज के पहले दिन ‘तेरे इश्क में’ ने इस साल की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है.पहले दिन की कमाई के मामले में फिल्म ने
जॉली एलएलबी 3 (12 करोड़)
सितारे जमीन पर (10.70 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.
यह धनुष के बॉलीवुड करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग भी साबित हुई है. 4 साल बाद धनुष ने इस फिल्म के साथ हिंदी फिल्मों में वापसी की है. इससे पहले वह सारा अली खान और अक्षय कुमार के साथ ‘अतरंगी रे’ में नजर आए थे.
5 भाषाओं में रिलीज, एडवांस में भी दिखा क्रेज
‘तेरे इश्क में’ हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज की गई है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करीब 4.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिससे इसकी मजबूत ओपनिंग की झलक पहले ही मिल चुकी थी.
कहानी और फिल्म की टीम
फिल्म कहानी है शंकर की एक गुस्सैल और हिंसक स्वभाव वाले लड़के की है- जो मुक्ति (कृति सैनन) से प्यार कर बैठता है. कॉलेज की रोमांटिक शुरुआत धीरे-धीरे एक जटिल मोड़ लेती है, जब मुक्ति किसी और से शादी करने का फैसला करती है.
इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय का है और फिल्म का संगीत ए. आर. रहमान ने दिया है.फिल्म का निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment