Search

धनुष यज्ञ केवल शारीरिक शक्ति नहीं, बल्कि सत्य और धर्म का प्रतीकः संगीता किशोरी

Ranchi: हुटुप गौशाला धाम में चल रहे 9 दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन भी जारी रहा. इस दौरान कथा वाचक संगीता किशोरी जी ने धनुष यज्ञ की कथा सुनाई. उन्होंने बताया कि यज्ञ केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सत्य, धर्म और शक्ति का प्रतीक भी है. श्रद्धालुओं के लिए कथा को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए झांकियों का आयोजन किया गया. इसमें भगवान श्री राम द्वारा शिव धनुष तोड़ने की घटना को प्रस्तुति हुई. धनुष यज्ञ की कथा सुनते ही श्रद्धालु गहरी श्रद्धा और भावनाओं से भाव विभोर हुए. झांकियों के माध्यम से धनुष यज्ञ के दृश्य को देखकर सभी श्रद्धालु धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि कथा में वासुदेव भाला, मुकेश काबरा, उदय शर्मा, अशोक प्रधान, राकेश भाला, निकिता भाला, शत्रुघ्न गुप्ता, दिनेश काबरा, गोवर्धन भाला, वृद्धा आश्रम के श्रद्धालु समेत विभिन्न गांव के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे. बताया कि 21 मार्च को श्री राम कथा में श्री सीताराम विवाह की कथा होगी, जिसमें और भी अधिक श्रद्धालुओं को आने की अपिल की. इसे भी पढ़ें – सोनिया">https://lagatar.in/sonia-gandhi-akhilesh-yadav-jaya-bachchan-mamta-banerjee-attended-iftar-party/">सोनिया

गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, जया बच्चन, ममता बनर्जी इफ्तार पार्टी में शामिल हुए

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp