Search

धनवार : भाकपा माले का धनवार थाना के खिलाफ प्रतिवाद मार्च

Dhanwar (Giridih): धनवार थाना क्षेत्र के कोडाडीह चौक पर 15 मई को भाकपा माले का धनवार थाना के खिलाफ प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया.  अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य कयूम अंसारी ने किया व संचालन मुखिया सुभाष यादव ने की. पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि धनवार थाना कांड संख्या 72/2023 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है. पुलिस निर्दोष को गिरफ्तार करके जेल भेज देती है, जबकि गुनहगार व्यक्ति खुलेआम घूम रहा है. लूट, भ्रष्टाचार व पुलिस भेदभाव के खिलाफ प्रतिवाद मार्च से हम धनवार थाना को चेतावनी दे रहें हैं कि गरीबों के साथ अन्याय होगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे. चेतावनी मार्च के बावजूद मनमानी जारी रही तो माले सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी. मौके पर जयंती चौधरी, मानो अंसारी, सगीर अंसारी आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=637654&action=edit">यह

भी पढ़ें:पीरटांड़ : पुल जर्जर होने से हादसे का डर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp