Search

धनवार : जिप सदस्य ने किया तालाब जीर्णोद्धार का शिलान्यास

Dhanwar (Giridih): धनवार के भाग संख्या 18 की जिप सदस्य रंजू देवी ने 26 मई को धनवार प्रखंड के करगाली खुर्द के बड़का आहार का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. साथ ही कहा कि इसके जीर्णोद्धार से यहां के लोगों को सिंचाई के अलावे अन्य दैनिक कार्यो में सुविधा होगी. 15वें वित्त आयोग योजना से उक्त तालाब का जीर्णोद्धार किया जाएगा. 15 लाख 44 हजार की लागत से तालाब जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा. तालाब के जीर्णोद्धार होने से क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ जमीन सिंचित होगी. जिससे खरीफ फसल के अलावा व्यापक पैमाने पर रवि फसल की खेती कर किसान आत्मनिर्भर हो सकेंगे. पूर्व मुखिया मंजूर आलम ने संवेदक देवेंद्र कुमार राय से काम को पूरे पारदर्शी के साथ करने का आग्रह किया. मौके पर उदय सिंह, बद्री नारायण सिंह, विशेश्वर राणा, रामू यादव, किशोर मारिया, विक्की सिंह, रवि साहू, नागेश्वर साह आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=648834&action=edit">यह

भी पढ़ें:गिरिडीह : आसंचारी रोग योजना के तहत वृद्धाश्रम में होगा वृद्धजनों का इलाज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp