Search

धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब घर पर होगा इलाज

Mumbai :  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी दे गई है. परिवार वालों ने उनका इलाज घर पर कराने का फैसला किया है. धर्मेंद्र का इलाज कर रहे डॉक्टर ने पीटीआई को यह जानकारी दी है. 

 

बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें पूरी तरह बंद एम्बुलेंस घर लाया गया. अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले उनके बेटे बॉबी देओल वहां मौजूद थे. 

 

परिवार का बयान जारी

धर्मेंद्र के परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब आगे का इलाज घर पर किया जाएगा.

 

मीडिया और जनता से निवेदन है कि किसी भी तरह की अटकलें न लगाएं और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें. परिवार सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने उनके लिए दुआएं मांगीं. धर्मेंद्र जी आप सबको बहुत प्यार करते हैं. 

 

फिल्म इंडस्ट्री ने दिखाई चिंता

पिछले कुछ दिनों से धर्मेंद्र की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को उनकी हालत बिगड़ने की खबर के बाद परिवार के सभी सदस्य लगातार अस्पताल आ-जा रहे थे. 

 

मंगलवार शाम को हेमा मालिनी और ईशा देओल भी अस्पताल पहुंची थीं. वहीं सनी देओल के बच्चे और बॉबी देओल भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहे. धर्मेंद्र से मिलने के लिए आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान सहित कई सेलेब्स भी पहुंचे थे.

 

फेक न्यूज पर परिवार का गुस्सा

बीते दिनों सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की झूठी मौत की खबर फैल गई थी, जिसके बाद परिवार ने नाराजगी जाहिर की थी. हेमा मालिनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था कि ऐसी अफवाहें बिल्कुल अस्वीकार्य हैं. उनकी बेटी ईशा देओल ने भी धर्मेंद्र की मौत की खबर का खंडन किया था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp