Search

धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे अमिताभ, सलमान सहित कई दिग्गज सितारे

Lagatar desk : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. आज, सोमवार को उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मुंबई में संपन्न हुआ, जिसमें कई नामी सितारे शामिल हुए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

 

बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है और मुंबई के विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया. 6 दशक से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहे धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में काम किया और फैंस का मनोरंजन किया. 


एक्टर पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज जुहू स्थित घर पर ही चल रहा था. सोमवार के दिन सनी विला में एंबुलेंस आई जिसके बाद पवन हंस के विले पार्ले में एक्टर के शव को ले जाया गया जहां परिवार के मौजूदगी में एक्टर का अंतिम संस्कार  होगा . प्रक्रिया के दौरान परिवार ने चुप्पी साधी रही और कड़ी सुरक्षा के बीच एक्टर का अंतिम संस्कार हुआ बाद में धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन और आमिर खान समेत बॉलीवुड के दिग्गज स्टार विले पार्ले के श्मसान घाट पहुंचते नजर आए.

 

 

 

सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेता अनिल कपूर धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन करने पहुंचे.फिल्ममेकर सुभाष घई और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक पोस्ट साझा किए.शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया.अभिनेत्री काजोल ने भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी और लिखा, एक शानदार शख्सियत दुनिया छोड़ गई.

 

 

अंतिम संस्कार में पहुंचे सितारे


अभिनेता अक्षय कुमार, सलमान खान, संजय दत्त और अभिषेक बच्चन अंतिम विदाई देने पहुंचे. महान अभिनेता अमिताभ बच्चन भी श्मशान घाट पहुंचे. धर्मेंद्र और अमिताभ ने फिल्म शोले में जय-वीरू का रोल निभाकर पक्की दोस्ती कायम की थी.

 

 

 

 


श्मशान घाट में अंतिम संस्कार


धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंच चुका है. इस मौके पर उनके परिवार और बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की यादें और उनकी फिल्मों का योगदान हमेशा याद किया जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp