Search

धर्मेंद्र की अस्थियां लेने पवन हंस श्मशान पहुंचे पोते करण देओल, वीडियो वायरल

Lagatar desk : बॉलीवुड के ही-मन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया गया. इसी बीच आज मंगलवार सुबह धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल दादा की अस्थियां लेने श्मशान भूमि पहुंचे.

 

 

करण देओल ने संभाला अस्थि कलश


न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, करण देओल को पवन हंस श्मशान घाट से अपने दादा की अस्थियां कार में लेकर जाते देखा गया. लाल कपड़े से ढके अस्थि कलश को लेकर करण का चेहरा मायूस दिख रहा था.

 

अस्पताल से मिली थी छुट्टी


धर्मेंद्र का बीते दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था. कई दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उन्हें 12 नवंबर को छुट्टी दी गई थी. इसके बाद जुहू स्थित उनके आवास पर विशेष आईसीयू वार्ड बनाया गया था, जहां डॉक्टर और चार नर्सों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था. फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि ही-मन स्वस्थ होकर लौटेंगे, लेकिन 24 नवंबर को उनके निधन की खबर से बॉलीवुड और प्रशंसकों का दिल टूट गया.

 

डेब्यू और करियर


धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के गांव नासराली में हुआ था. उनका पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था. पिता का नाम कृष्ण और मां सतवंत कौर थी. शुरुआती जीवन उन्होंने अपने गांव सानेहवाल में बिताया और सरकारी स्कूल से पढ़ाई की.

 

धर्मेंद्र ने पंजाब यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की. फ़िल्मफेयर मैगज़ीन द्वारा आयोजित न्यू टैलेंट कॉम्पिटिशन में वह विजेता बने और 1960 में फिल्म ‘दिल भी मेरा हम भी तेरे से अपने करियर की शुरुआत की. अपने 65 वर्षों के करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp