Search

धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती

Lagatar desk : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर  को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में एडमिट किया गया. 89 साल के अभिनेता फिलहाल आईसीयू में निगरानी में हैं और वरिष्ठ डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं.धर्मेंद्र के दोनों बेटे, सनी देओल और बॉबी देओल, उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं. बताया गया है कि अभिनेता रूटीन चेकअप के लिए आए थे, लेकिन उनकी कुछ और जांचें करनी हैं.

 

धर्मेंद्र के डिस्चार्ज की जानकारी नहीं


अस्पताल के स्टाफ ने एक्टर की हालत के बारे में बताया, अभी कोई चिंता की बात नहीं है. उनकी हालत स्थिर है. उनके पैरामीटर ठीक हैं. हार्टबीट 70 है. ब्लडप्रेशर 140/80 है. उनका यूरीन सैम्पल भी ठीक है. डॉक्टर्स ने उन्हें लगातार निगरानी में रहने की सलाह दी है. लेकिन डिस्चार्ज की डेट नहीं बताई है. बेटे उनके साथ हैं और वर्क कमिटमेंट्स को पोस्टपोन किया है.

धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म


धर्मेंद्र दिसंबर 2025 में अपना 90वां जन्मदिन मनाएंगे. वह पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. अप्रैल 2025 में उन्होंने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई थी और पूरी तरह रिकवर हो गए हैं. उम्र के बावजूद वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सक्रिय हैं

 

अभिनेता को आखिरी बार 2024 में आई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था. इसके अलावा, वह श्रीराम राघवन की निर्देशित फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे, जिसमें अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया भी हैं. यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज़ होगी.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp